पर्यटन

पर्यटन विभाग की भूमि पर नगर निगम ने कराया कब्जा, वन हस्तांतरित भूमि पर कब्जा दिलवाने को लेकर वन विभाग से मांगा सहयोग

देहरादून 24 दिसंबर। आईएसबीटी ऋषिकेश में वन विभाग से हस्तांतरित की गई पर्यटन विभाग की भूमि पर नगर निगम ऋषिकेश ने अवैध रूप से कब्जा करवा दिया है। अब पर्यटन विभाग वन विभाग से भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए सहयोग की गुहार लगा रहा है।
दरअसल, पर्यटन विभाग द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कतिपय कंपनियों से धनराशि प्राप्त करते हुए, ऋषिकेश आईएसबीटी के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए की धनराशि से ट्रांजिट कैंप का निर्माण किया जाना है। इसके लिए आवश्यक भूमि पर्यटन विभाग द्वारा वन भूमि हस्तांतरण के माध्यम से प्राप्त की गई थी। लेकिन जब पर्यटन विभाग ने भूमि का सीमांकन किया तो पता चला कि इस भूमि पर पहले से अतिक्रमण हो रखा है। जोकि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कब्जाधारियों से कुछ धनराशि प्राप्त करते हुए अवैध रूप से आवंटित की गई है। अब पर्यटन विभाग ट्रांजिट कैंप निर्माण के लिए अपनी ही भूमि पर अपना कब्जा लेने में असमर्थ नजर आ रहा है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। जिसके लिए अब पर्यटन विभाग की ओर से वन विभाग से हस्तांतरित की गई भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए वन विभाग से पत्र के माध्यम से सहयोग मांगा गया है। जिसमें कहा गया है कि मूलत: वन विभाग की भूमि को अगर नगर निगम द्वारा पट्टे पर दिया गया है तो उसका संज्ञान लेना आवश्यक है। साथ ही वन विभाग से विधिवत हस्तांतरित भूमि का कब्जा पर्यटन विभाग को देने के लिए नगर निगम ऋषिकेश से सहयोग के लिए अपने स्तर पर कार्रवाई करने का कष्ट करें।

Related Articles

Close