शहर में खास
रोटरी क्लब ऋषिकेश ने चलाया स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश 24 दिसंबर। रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल ने देहरादून रोड स्थित जंगलात चौकी के समीप स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गुरुवार को रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल के सदस्य क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार के नेतृत्व में देहरादून रोड स्थित जंगलात चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि अभियान के दौरान दुखद पहलू यह रहा कि क्लब के सदस्यों को जंगल में काफी मात्रा में क्लीनिकल बेस्ट भी पड़ा मिला। जिससे जंगल के जीव-जंतुओं को भी खतरा पैदा हो सकता है। क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने प्रशासन से इस विषय पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। मौके पर क्लब के सचिव संजय सकलानी, सीए संकेत गोयल, दीपक तायल, वैभव गोयल, देवव्रत अग्रवाल, राजेंद्र बिजलवान, विनय रावत, संजय पंवार आदि उपस्थित रहे।