खेल
साप्ताहिक मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा निःशुल्क शिविर का हुआ शुभारंभ
श्यामपुर जिला पंचायत संजीव चौहान कहा कि ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता झांसी की रानी का किरदार निभा रही

ऋषिकेश, 25 दिसंबर। आडवाणी धर्मशाला, तुलसी विहार कॉलोनी, श्यामपुर में आज 25 दिसंबर दिन शुक्रवार को बहनों एवं महिलाओं के उत्साहवर्धन को देखते हुए नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा साप्ताहिक शिविर लगाया गया|
शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत संजीव चौहान एवं शिवानी गुप्ता (नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका )ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र माल्यार्पण कर किया!
शिविर के शुभारंभ पर संजीव चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिवानी गुप्ता “ऋषिकेश योग नगरी” के लिए वर्तमान पीढ़ी के लिए तो एक आदर्श उदाहरण बन ही रही हैं, साथ ही भावी पीढ़ी को भी प्रोत्साहित कर रही हैं| वह बधाई की पात्र है और साथ ही अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया|
शिविर कार्यक्रम में हेमलता बहन ने भी शिवानी गुप्ता द्बारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए बच्चों को उनके द्वारा लिखी गई कविता सुनाई|
वही कार्यक्रम में कुसुम जोशी जी ने शिवानी गुप्ता द्वारा लगाए गए शिविर की बधाई देते हुए कहा कि शिवानी ऋषिकेश की ही नहीं हमारे उत्तराखंड का गौरव है|
शिविर कार्यक्रम में शिवानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आपका सहयोग ना होता तो मैं अकेले कुछ ना कर पाती| आप सभी के सहयोग से यह सम्भव हो पाता है!
शिविर उद्घाटन समारोह में रवि शर्मा,सोनी पुंडीर, निशांत कश्यप,सरोजिनी थपलियाल, नवीन नेगी, मंजू नेगी, अभिलाषा एवं लगभग 70 बहने व महिलाएं मौजूद रही !