शहर में खास

नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प भाजपा उत्तराखंड ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई

ऋषिकेश, 25 दिसंबर। देवभूमि मॉडर्न पब्लिक स्कूल मनसा देवी में नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प भाजपा उत्तराखंड द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई नमामि गंगे द्वारा पूर्व की भांति अटल स्मृति वृक्ष कार्यक्रम में स्कूल प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता द्वारा अटल जी को एक प्रखर वक्ता कुशल शासन करता और भारत को एक महाशक्ति के रूप में पोखरण विस्फोट करके उभारने वाला एक अलौकिक प्रधानमंत्री बताया पार्षद वीरेंद्र रमोल द्वारा अटल जी को कवि हृदय बताते हुए कहां कि आज जो सैनिकों के शव घर तक पहुंचाने का जो महान कार्य अटल जी द्वारा किया गया उन्हें इतिहास में अमर कर गया अटल जी जैसा शासक बहुत सौभाग्य से मिलता है हम उनको शत-शत नमन करते हैं स्कूल के प्रबंधक दीपक बिष्ट द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया इस अवसर पर गोपाल सिंह बिष्ट, राजीव थपलियाल, विकास सेमवाल, विजय सिंह बिष्ट, मोर सिंह रावत, सीता बिष्ट, संजू चौहान, काजल राजपूत, सरस्वती भट्ट, प्रियंका, कंचन, किरण कुलियाल, इंदु राना, सुनील कूट, लहरिया अमित गोयल, फ्लोरा उपस्थित थे।

Related Articles

Close