शहर में खास
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल और रोटरी क्लब सेंट्रल ने कोरोना से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया
सावधानी ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय

ऋषिकेश, 26 दिसम्बर। तीर्थ नगरी में आज लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं रोटरी क्लब सेंट्रल ने संयुक्त रूप से कोरोना महामारी के बचाव एवं लोगों को जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली। जिसमें एस डी एम वरुण चौधरी ने सबको प्रतिज्ञा दिलाई।
इस कार्यक्रम में लायन सदस्यों के साथ-साथ रोटरी क्लब सेंट्रल एवं आस पास के कई छोटे बच्चो का भी सहयोग रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस डी एम वरुण चौधरी जी ने बताया की अभी भी कोरोना का क़हर कम नही हुआ है एसे में हम सभी को अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
जब तक कोई दवाई नही आ जाती तब तक हमें खुद भी जागरूक रहना है ओर दूसरों को भी जागरूक करना है । मास्क, सेनिटाईज़र एवं सोशल दूरी बनाई रखनी है।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस क्लब रॉयल अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल एवं रोटरी क्लब सेंट्रल अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया आज लायंस मेम्बर एवं रोटरी मेम्बर एस डी एम जी के साथ जागरूकता मिशन में एकत्रित हुए है । साथ साथ क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए 250 मास्क, सेनिटाईजर एवं गिफ़्ट बाँटे गये।
यह गिफ़्ट एस डी एम कार्यालय के आस पास के बच्चों के अलावा चंद्रेश्वर नगर के आस पास की बस्तियों में जाकर भी लायन मेम्बर द्वारा बाँटे गये । जिस्से बच्चों के चेहरे खिल उठे ओर इसी तरह की मुस्कान सबके चहरो पर लाना ही हमारे क्लब का उधेश्य है।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब से अभिनव गोयल, धीरज मखीजा, प्रशांत जमदागनी, सुशील छाबरा, हिमांशु अरोरा, गूडु सिंह, सुमित चोपड़ा एवं रोटरी क्लब से हितेंद्र पंवार, विकास गर्ग, संजय सकलानी, सी ए संकेत गोयल, सी ए हरी रतूरी, वैभव गोयल, देवरत अग्रवाल, केशव असूजा आदि उपस्थित थे।