UNCATEGORIZED

भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में पूर्व प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा : तीरथ सिंह रावत

भाजपाइयों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री स्व वाजपेई को श्रद्धांजलि

ऋषिकेश, 26 दिसम्बर। ढालवाला राजीव ग्राम के एक वेडिंग प्वाईंट में मुनिकीरेती भाजपा मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान मौके पर उपस्थित गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत समस्त भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से स्व वाजपेई के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में पूर्व प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बताया कि विपक्षी पार्टी वाले भी स्व वाजपेई के व्यक्तित्व कायल थे।
मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, गोपाल चौहान, भगवती काला, दिनेश कोटियाल, नलिन भट्ट, राकेश सेंगर, बीना जोशी, शशि भंडारी, सुनिता राणा, पुष्पा ध्यानी, सभासद विरेंद्र चौहान, सुभाष चौहान, राजेंद्र थलवाल, सीमा बिजल्वाण, मीना मंदवाण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Close