शहर में खास

तीर्थनगरी के व्यापारियों ने दी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल क़ो श्रध्दांजलि

ऋषिकेश 28 दिसंबर। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व यशपाल अग्रवाल क़ो श्रध्दांजलि दी।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में श्रध्दांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने स्व यशपाल अग्रवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुआ बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 क़ो फग्वाडा पंजाब में हुआ था। विद्यालयी शिक्षा फग्वाडा से गृहण की व 1952 में होशियारपुर से बीएससी ऑनर्स किया। 1956 में ऋषिकेश आएं व बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने। 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। गुरुद्वारा श्री हेम्कुण्ट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चीकरण भी इन्ही के प्रयास से हुआ। उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें। उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें। उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष बने।
उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष रहें। श्रध्दांजलि सभा में सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू ढ़ंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close