शहर में खास
रोटरी क्लब सेंट्रल ऋषिकेश ने विशिष्ट उपलब्धियों के लिए कात्यायनी को किया सम्मानित

ऋषिकेश 31 दिसंबर। उत्तराखंड की प्रतिभाओं को आगे लाने के साथ-साथ उनको सम्मानित कर प्रोत्साहित करने की परंपरा को जारी रखते हुए रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश ने दिल्ली में जज बनकर देवभूमि को गौरवान्वित करने वाली कात्यायनी शर्मा कंडवाल को सम्मानित किया।
बुधवार को रोटरी क्लब सेंट्रल ऋषिकेश के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार के नेतृत्व में क्लब के सदस्य प्रगति विहार स्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल के आवास पर पहुंचे। जहां उनकी पुत्रवधू कात्यायनी शर्मा कंडवाल के दिल्ली में जज बनने पर रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर हितेंद्र पंवार ने कहा कि कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने पीसीएस जे 2019 परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल कर देवभूमि का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर क्लब के सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, सदस्य संदीप गोस्वामी, देव अग्रवाल दीपक तायल आदि जन उपस्थित रहे।