उत्तराखंडफ्रॉड

*सीएम के ओएसडी पर एक और मुकदमा दर्ज*

टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ करोड की ठगी का मामला

देहरादून। नेशनल गेम के टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ करोड की ठगी करने के मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ओएसडी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने अपने साथियों सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स निवासी अठूरवाला डोईवाला, सुनील सोही निवासी आम्रपाली प्लेटिनम सेक्टर 119 नोएडा के साथ मिलकर उसको अगस्त 2020 में 18 करोड रूपये का उत्तराखण्ड मे नेशनल गेम के टेंडर दिलवाने के नाम पर जालसाजी करके नकली कागजात बनाकर उसको व्हाट्स एप के माध्यम से भेजकर उससे एक करोड 40 लाख की ठगी कर एक आपराधिक कृत्य किया है। लगभग एक करोड 40 लाख की राशि उसने दिल्ली व देहरादून स्थित आईसीआईसीआई बैंक से निकालकर इनको एक होटल में सचिवालय के सामने देहरादून में दिए थे। यह होटल भी इन लोगों ने ही बुक कराया था। इन लोगें ने ना तो उसको टेंडर दिलवाया गया है और ना ही उसका पैसा उसको वापस दिया। उसके पास इस सम्बन्ध में इन तीनो की मोबाइल वाईस रिकोर्ड है, साथ ही उसके साथ इनकी जो व्हाट्स एप चैटिंग है वो भी दे देगा। उसने जब इन लोगों से टेंडर दिलवाने अथवा उसके पैसे वापस करने की बात की तो इन लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी गयी। इस प्रकार उसको इन लोगों ने टेंडर दिलवाने के नाम पर उसके साथ फर्जी कागजात बनाकर धोखा किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!