शहर में खास
“कोरोना मुक्त महाकुम्भ” के संकल्प के तहत एसडीआरएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

ऋषिकेश 07 जनवरी। ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र की अलग-अलग एसडीआरएफ की तीन टीमो ने कोविड-19 की सतर्कता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया।
बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की टीमों ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र, तपोवन व ऋषिकेश बाजार में अभियान चलाया गया। टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि कोरोना मुक्त महाकुम्भ के संकल्प के प्रयास के तहत कोविड-19 की सावधानियों को लेकर पेम्पलेट, फ्लेक्सी, जिंगल ऑडियो क्लिप, बचाव स्लोगन का प्रसार जैसे माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। टीम में संदीप सिंह, सुमित तोमर, हिमांशु नेगी, रोहित परिहार, आशीष, अनिल चौहान शामिल थे।