शहर में खास
केंद्रीय रेल मंत्री ने मेयर के काम पर पीठ थपथपाई

[ ऋषिकेश,10जनवरी।
।शहर के स्वच्छता को लेकर नगर निगम ऋषिकेश के कार्यों को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और उनकी बेटी ने सराहा है। रविवार को उन्होंने ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सोमवार से संचालित होने वाली ट्रेनों की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के स्वच्छता अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की ,कहा कि अनीता मंगाई के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम हैं। इस दौरान मेयर अनीता ममगाई ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा 2 मिनट का स्टॉपेज रायवाला जंक्शन में कराया जाए। गौरतलब है कि सोमवार को नए रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। रेल मंत्री ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से नई ट्रेनों के संचालन की भी बात कही और कहा कि इसका विस्तार किया जाएगा।