राजनीति

*गढवाल सांसद ने कार्यकर्ताओं से की परिचय बैठक*

ऋषिकेश, 14 जनवरी। गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत जी का स्वर्गाश्रम मंडल पहुचने पर कार्यकर्ताओं मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
जिसमें माननीय् सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता संगठित होकर अपने अपने बूथ पर हो रहे कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा।
सांसद ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को सभी कार्यकर्ताओं को आत्मसात करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 , 35 A को खत्म करना हो, या तीन तलाक जैसे श्राप से मुस्लिम बहिनों को निजात दिलाना हो, या हम हिंदुओं के आराध्य श्री राम भगवान के मंदिर निर्माण का मामला हो ऐसे अनेकों कार्य मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं।
वहीं राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा भी कई जनकल्याण योजनाओं जैसे कि 5 लाख तक के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश वासियों को फ्री इलाज हो, उज्वला गैस कनैक्शन योजना हो, या स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाना हो। ऐसी अनेकों अनेक योजनाओं के बारे में जनता को बतायें।
ताकि प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा में जनता विकास के लिए प्रतिबद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए पार्टी हित में वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाने मे अपना सहयोग दे सके।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री गजेंद्र नागर, सांसद प्रतिनिधि भरतलाल, मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, सोशल मीडिया प्रमुख अशोक भंडारी,, अभिनंदन दुबे, विनोद जुगलान, सुभाष जुगलान, बिजेंद्र बिष्ट, रामप्रसाद बिज्लवांण, मनीष राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, बबली देशवाल, मीना श्रीवास्तव, पूजा आर्य, दीपा मिश्रा, शकुंतला तडियाल, बाला देवी, मदन भंडारी, धर्मवीर पंवार, राम जी पांडे, विवेक भारती, राजू प्रजापति, सुजीत राणा, बीज्जी रावत, धर्मेंद्र बिष्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320

Related Articles

Close