शहर में खास

4 मंजिला इमारत पर एमडीडीए की कार्रवाई, सील

ऋषिकेश 14 जनवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने तिलक रोड पर अवैध रुप से बनी चार मंजिला इमारत को सील किया है। जिससे आसपास के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।
बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ऋषिकेश के तिलक रोड पर गली नंबर 01 पहुंची। जहां प्राधिकरण की टीम ने मंदिर के पीछे बने चार मंजिला आवासीय इमारत के स्वामी से प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शा और अन्य दस्तावेज तलब किए। लेकिन भवन स्वामी दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिस पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में तत्काल प्रभाव से इमारत को सील करने की कार्रवाई शुरू की। एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि सील की गई इमारत अवैध रुप से बनी है। जिसके स्वामी शरद पोरवाल और पुरुषोत्तम दास हैं। जिसके संबंध में पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था। बताया कि अन्य अवैध निर्माण की सूची तैयार कर कार्रवाई की जाएगी। टीम में अवर अभियंता विनोद चौहान, सुपरवाइजर धर्म सिंह, महाबीर सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Close