उत्तराखंड
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस करेगी राजभवन का घिराव

ऋषिकेश 14 जनवरी। नए कृषि कानूनों के विरोध कर रद्द किए जाने की मांगो क़ो लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार क़ो राजभवन का घेराव करेगी। गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश की एक बैठक कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि कल होने वाले घेराव के लिए ऋषिकेश से भी चार बड़ी बसे व 20 कारें रवाना होंगी। महंत सारस्वत ने कहा कि केंद्र सरकार इस काले कानून क़ो लेकर अड़ियल रवैया अपना रही है। कहा कि मोदी सरकार कुछ चुनिंदा बड़े पूंजीपतियों के हाथो में खेल रही है। उनके हितो क़ो साधने के लिए सरकार कानून रद्द नही कर रही है। यह भी कहा कि जब तक यह कानून रद्द नही किया जाएगा, कांग्रेस चुप नही बैठेगी और किसानो क़ो अपना समर्थन देती रहेगी। बैठक में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, ललित मोहन मिश्र, विमला रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, अरविंद जैन, प्यारे लाल जुग्लान, ललित मोहन मिश्र, राजकुमार तलवार, नंद किशोर जाटव, प्रदीप जैन, उमा ओबेरॉन, विवेक तिवारी, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, इमरान सैफी, पुरन्जय राजभर, दीन दयाल राजभर, संजय भारद्वाज, राजेन्द्र जाटव, रुकम पोखरीयाल, ऋषि जयसवाल, सिकंदर गुप्ता, मालती तिवारी, अजय राजभर, शहरुख नवाज़, तेजपाल धीमान, रमेश गौंड, प्रदीप, जयपाल, बिट्टू आदि मौजूद रहें।