राष्ट्रीय

नरेंद्र गिरी से साध्वी महिलाओं की सुरक्षा की जाए – त्रिकाल भवन्ता

 

ऋषिकेश,15 जनवरी( AKA)। गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवन्ता सरस्वती ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनसे उनकी जान-माल को खतरा है ।जो कि कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं। त्रिकाल भवन्ता ने यह आरोप ऋषिकेश के में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नरेंद्र गिरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह महामंडलेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पैसा लेकर बनाते हैं। किसी प्रकार की पदवी संतो को देने का अधिकार इनको नहीं है । उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि नरेंद्र गिरी जैसे व्यक्ति को हरिद्वार कुंभ मैं प्रवेश न करने दिया जाए , जिससे कुंभ में आने वाली साधक महिलाओं व साध्वी सुरक्षित नहीं है। त्रिकाल भवन्ता ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा उनसे भी भारी भरकम पैसे की मांग की गई थी। न दिए जाने पर वह उन्हें समय-समय पर अपमानित करते रहते हैं ।उन्होंने कहा कि वह बताएं कि असली व नकली संत का चरित्र क्या है। और नरेंद्र गिरी को क्या अधिकार है कि वह असली व नकली संत का सर्टिफिकेट बांटे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद को बनाए जाने पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सब पैसे का खेल है। जिसकी उत्तराखंड सरकार को जांच की जानी चाहिए।

Related Articles

Close