खेल
कृषि मंत्री ने किया फुटबॉल विजेता टीम को सम्मानित

ऋषिकेश 06 फरवरी। योगनगरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा आयोजित प्रथम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व संजीव कुमार शर्मा स्मृति 9 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के आँठवें दिन फाइनल मुकाबले मे मुख्य अतिथि के रूप मे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने शिरकत कर सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मैच गंगानगर एफसी और संप्रदा एफसी के बीच खेला गया। जिसके परिणामस्वरूप गंगानगर ने संप्रदा को 3-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट के विजेता का कप उठाया। इस दौरान रवि, राहुल और टीकारि के एक-एक गोल ने गंगानगर को इस कप का विजेता बनाने की राह और मजबूत की और विजेता बनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि व एसोशिएशन् के सभी सदस्यों ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए की धनराशि, ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की ट्रॉफी से सम्मानित किया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा एसोशिएशन् के सभी सदस्यों को सुंदर आयोजन की बधाई दी और सभी को अलग-अलग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान फाइनल मैच की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई।
मुख्य रेफरी के रूप मे गौरव चमोली और सहयोगी रेफरी के रूप मे जितेंद्र मल्ला व हिमांशु जाटव ने कार्य किया। इस दौरान निशांत मालिक, आदित्य सिंह, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, जगत नेगी, डीबीपीएस रावत, बृजेश शर्मा, राकेश शर्मा, एसोशिएशन् के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, सचिव शिवम भरद्वाज, शुभम शर्मा, दीपक भरद्वाज, आशीष पंवर्, परक्षित मेेहरा, चेतन, रामकुमार संगर, सिद्धार्थ डांगवाल आदि उपस्थित रहे।