उत्तराखंड
आईडीपीएल में कन्वेंशन सेंटर की घोषणा होने से निवासरत परिवार हुए भयभीत

ऋषिकेश। कन्वेंशन सेंटर आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के पंद्रह सौ परिवारों ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आईडीपीएल ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर की घोषणा स्थापित करने की घोषणा के बाद से यहां पर निवास कर रहे पंद्रह सौ परिवारों के मन में भय व्याप्त हो गया है कि कन्वेंशन सेंटर बनने की प्रक्रिया में वे बेघर हो जाएंगे। भविष्य में उनके साथ खिलवाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। अतः उन्होंने निवेदन किया है कि इन 15 परिवारों को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल किया जाए जिससे कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।