स्वास्थ्य
महापौर ने किया निशुल्क दिव्यांग प्रमाण पत्र का शुभारंभ

ऋषिकेश,14 फरवरी। श्री भरत मंदिर झंडा चौक में बसंतोत्सव के अवसर पर आयोजित निशुल्क दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यक्रम का शुभारंभ बसन्तोत्सव समिति की अध्यक्षा महापौर अनीता ममगाई जी ने किया। शिवर में दिव्यांगों के लिए निःशुल्क दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। महापौर ने कहा कि मेले में निशुल्क अंग वितरण आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा परामर्श और दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने संबंधी सभी कार्यों का लाभ जनता को मिला है।इस अवसर पर लगभग 50 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण शिविर का लाभ मिला। इस अवसर पर महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज,वरुण शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी ,राजेश दिवाकर ,मनीष बनवाल, पार्षद विपिन पन्त, पार्षद कमलेश जैन, मीडिया प्रभारी रवि शास्त्री , प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत , पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी ,रंजन अंथवाल, विकास नेगी आदि उपस्थित थे।