क्राइम
6.25 ग्राम स्मैक के साथ स्कूटी सवार युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश 27 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को 6.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सायं को आईडीपीएल गोल चक्कर के पास चैकिंग के दौरान एक मेस्ट्रो स्कूटी (DL14-SL-1501) सवार युवक को रोककर चेक किया तो को उसके पास 6.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी पहचान अमन भट्ट पुत्र राजाराम भट्ट, निवासी गली नंबर 05, मीरा नगर, आईडीपीएल, ऋषिकेश के रूप में की गई है। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही स्कूटी को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। जिसको समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।