उत्तराखंड
गैरसैंण में आंदोलनकारी मातृशक्ति पर हुए लाठीचार्ज के लिए जनता से सदन में माफी मांगे सीएम : खंडूरी

देहरादून 03 मार्च। ( *आज का आदित्य* ) कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने गैरसैंण में आंदोलनकारी मातृशक्ति पर हुए लाठीचार्ज के लिए मुख्यमंत्री को जनता से सदन में माफी मांगने की हिदायत दी है।
गौरतलब है कि गैरसैंण में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बड़ी संख्या में मातृशक्ति पिछले 2 महीनों से सड़कों पर आंदोलन कर रही है। जिनको रोकने के लिए कुछ दिन पूर्व पुलिस बल का प्रयोग भी किया गया था। तभी से प्रदेश भर में राजनीतिक सुगबुगाहट भी तेज हो गई हैं। वहीं कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने बयान जारी कर कहा कि “मैं गैरसैंण में आंदोलनकारी मातृशक्ति पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग और लाठीचार्ज करने के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार की घोर निंदा करता हूं। इससे डबल इंजिन की सरकार का दोगलापन उजागर हुआ है। राज्य आंदोलन के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब माताओं-बहनों का ऐसा अपमान हुआ है। मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसके लिए जनता से सदन में माफी मांगें।”