राष्ट्रीय
पीएम मोदी की रैली में बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती

मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती
ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वे ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बता दें कि अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल में वह खासे लोकप्रिय हैं. वह टी एम सी से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2016 में पद छोड़ दिया था।
*भागवत और विजयवर्गीय से हुई थी मुलाकात*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती से उनके निवास पर मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की बातों को हवा मिलना शुरू हो गई थी। राजनीति में आने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि वे समाज में रहकर गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे।