उत्तराखंडखाना-खजाना
बैंकों का जरूरी काम 26 मार्च तक निपटालें, अगले 10 दिनों में केवल 2 दिन ही खुलें रहेंगे बैंक

*विशेष*
यह वित्त वर्ष का आखिरी महीना है और बैंक समेत फाइनेंशियल सेक्टर के लिए यह महीना काफी अहम होता है। 31 मार्च तक सभी बैंकों को अपना अकाउंट इस वित्त वर्ष के लिए क्लोज करना होता है। यही वजह है कि अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इस जल्द से जल्द निपटा लें। अगर 26 मार्च तक आपने बैंकिंग काम नहीं निपटाया तो करीब एक सप्ताह का लंबा इंतजार करना होगा।
इस आर्टिकल में आपको मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में बैंक हॉलिडे के बारे में बताने जा रहे हैं।21 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे और 22 मार्च से 26 मार्च तक बैंक खुले रहेंगे। 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार रहेगा और 28 मार्च को रविवार रहेगा, इसलिए दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे।
👉27 मार्च महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद
👉 28 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
👉29 मार्च को होली के कारण बैंक बंद।
👉 30 मार्च को पटना के बैंक बंद रहेंगे, हालांकि दूसरे शहरों में बैंक खुले रहेंगे।
👉31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन इसलिए पब्लिक डीलिंग नहीं।
👉 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष का पहला दिन लेकिन बैंक अकाउंट क्लोजिंग में व्यस्त।
👉 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।