शहर में खास
नगर उद्योग व्यापार महासंघ के त्रिवार्षिक चुनाव 10 अप्रैल को संपन्न होंगे

ऋषिकेश, 22 मार्च। गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के चुनाव 10 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। बताया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक व्यापारी संगठन के सदस्य बन सकते हैं। 26 मार्च को उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। 28 मार्च को मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। 30 एवं 31 मार्च को आपत्तियां दर्ज होगी 1 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची तैयार कर दी जाएगी । मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा, दीपक तायल, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद थे।