भ्रष्टाचार
आबकारी विभाग ने 960 पौव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त किए

ऋषिकेश, 21अप्रैल । आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। साथ ही तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आबकारी इंस्पेक्टर भरत प्रसाद के मुताबिक मुखबिरों की सूचना पर डोईवाला टोलप्लाज पर चेकिंग की गई। इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई जिसमें 960 पौव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। इसके बाद शराब तस्कर के आरोपी साजिद खान पुत्र इरफान खान निवासी वजीरगंज, बदायूं के खिलाफ 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया। जांच टीम में आबकारी निरीक्षक सहित प्रधान आबकारी सिपाही देवानंद बदवाल, आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह शामिल रहे।