शहर में खास

तीर्थ नगरी में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का सहारा लेते दिखाई दिए।
ऋषिकेश में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार दोपहर से ही बारिश का सिलसिला जारी है। श्याम लगभग 5:30 बजे से 15 मिनट तक ओलावृष्टि के कारण दोपहिया वाहनों को आवाजाही में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश होने के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। वहीं, मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण मजदूर काम न होने से मयूस हो गये है। वहीं, किसानों का कहना है कि एक ओर कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे हैं अब मौसम की मार पड़ रही है। फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है। जिस वजह से रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।

Related Articles

Close