
ऋषिकेश, 19 मई । लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना पीड़ित परिवारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है , इससे ऋषिकेश शहर भी अछूता नही है ।एक घर के अधिकतम सभी लोग इससे संक्रमित हो जाने के कारण परिवार के लिए खाने का संकट गहराने लगा हैं।
ऐसे में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा कोरोना संक्रमित परिवार के लिए निशुल्क पौष्टिक आहार घर घर पहुँचाया गया।
क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया की पिछले एक महीने से लायंस क्लब ऋषिकेश रोयल द्वारा लगातार 300 पैकेट भोजन लोगों के घर घर पहुँचाया गया।ओर इसी तरह इस कार्य को आगे भी करते रहेंगे।
इस वैश्विक महामारी के बीच ऋषिकेश में कई सामाजिक संगठन के लोग एवं क्लब के सदस्य मदद को आगे आए हैं, जो इन लोगों तक खाने पीने का सामान पहुँचाने के लिये क्लब का हाथ बंटा रहे है । जिसमें निशांत मलिक, ललित जिंदल , चेरब जैन, प्रतीक कालिया, मनोज बत्रा, हिमांशु अरोरा, राही कबाडिया, कृष्ण अग्रवाल एवं अरविन्द किंगर का विशेष रूप से योगदान रहा ।
इसके साथ साथ क्लब लगातार कुछ जरूरतमंद परिवार के लिए राशन की व्यवस्था भी निरंतर कर रहा है ।क्लब का प्रतेक सदस्य समाज में आयी इस आपदा से निपटने के लिए लोगों की मदत के लिए आगे आ रहा है।