कोविड-19शहर में खास
रोटरी सेंट्रल ने जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा

ऋषिकेश, 22 मई। रोटरी सेंट्रल ने जरूरमंद लोगों को राशन बांटा। रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि कोरोना काल के चलते गरीब व असहाय लोगों के लिए मुसीबत बन गया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने अपने परिवार के लालन पोषण के लाले पड़ गए। ऐसे में क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगो की मदद की जा रही है। नगर निगम पार्षद अजीतसिंह गोल्डी द्वारा आग्रह करने पर उनके वार्ड के कुछ ज़रूरतमंद लोगों को राशन बाँटने का कार्य किया गया। मौके पर सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, पंकज अरोड़ा, देवरथ अग्रवाल, दीपक तायल, राजीव, संदीप गोस्वामी, शिवम आदि थे।