शहर में खास
दलित नेता पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव के निधन से कांग्रेस व दलित समाज बेहद आहत हैं : जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश,23 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव का कोरोना से निधन हो गया है वह पिछले लगभग पच्चीस दिनों से एम्स में भर्ती थे । रमोला ने बताया कि उनके निधन पर मैं व कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य बेहद दुखी है कांग्रेस ने अपना एक निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया है, जयपाल जाटव एक दलित नेता के रूप में तो जाने ही जाते थे साथ ही वह झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के हितैषी के रूप में भी हमेशा संघर्ष करने के लिए जाने जाते थे । हम सभी कांग्रेस जन बेहद आहत हैं । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने फोन पर उनके बड़े बेटे जतिन जाटव से बात कर अपनी संवेदनाएं का व्यक्त की साथ ही उनके परिवार को ढाढ़स बढ़ाया ।