
ऋषिकेश, 26 मई। ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत ग्राम प्रधान संगठन ने सभी राजनीतिक दलों को शामिल कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ ऋषिकेश विधानसभा के छिददरवाला क्षेत्र में बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में एक सांकेतिक धरना दिया।
धरने को समर्थन देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने कहा क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय है। उनके द्वारा कहा गया कि उन्हें मालूम चला है कि एक टोल प्लाजा रायवाला क्षेत्र में बनाया जा रहा है। जिस क्षेत्र के विधायक को 15 सालों में रायवाला और छिददरवाला का ही फर्क नहीं मालूम हुआ, वह विधायक क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निवारण कैसे कर पाएगा। यह अपने आप में सोचनीय विषय है।खरोला ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की बगैर जानकारी के केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी पहले हरिपुर के फ्लाईओवर और अब छिद्रवाला के टोल प्लाजा मे की जा रही मनमानी से स्पष्ट हो जाता है कि क्षेत्रीय विधायक अपनी ही डबल इंजन की सरकार में कुछ नहीं कर पा रहे हैं।