उत्तराखंडशहर में खास
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

केश, 23 जून। रेलवे रोड स्थित मंडल कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद मंडल अध्यछ दिनेश सती की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सकलानी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज कश्मीर में डॉ मुखर्जी के बलिदान से ही धारा 370 की धारा समाप्त हुई। मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी का जो विराट स्वरूप दिखाई दे रहा है, उसके पीछे जनसंघ की मजबूत वैचारिक अधिष्ठान है। सती ने कहा कि डॉ मुखर्जी कहते थे हिन्दुत्व ही हमारा वैचारिक आधार है और अखंड भारत हमारी जीवन श्रधा है। इस मौके पर संजय शास्त्री, इन्द्रकुमार गोदवानी, कपिल गुप्ता, प्रदीप दुबे, श्रवन जैन, शिव कुमार गौतम, राकेश अग्रवाल, प्रदीप कोहली, राकेश चंद, ऋषि राजपूत, जयंत किशोर शर्मा, हरीश तिवाडी, सतीस पाल, राकेश पार्चा, सचिन अग्रवाल, नितिन सक्सैना, हरिशंकर प्रजापति, जय प्रकाश, ऊषा जोशी, सीमा रानी, पुष्पा नेगी, माधवी गुप्ता, गुड्डी कलूडा, गंभीर सिंह मेवाड़ आदि उपस्थित रहे।