शहर में खास
संकटकाल में जरूरतमंदों की मदद करना मेरा सौभाग्य: जयेंद्र रमोला
जरूरतमंदों की मदद को रमोला के थमा नहीं हाथ

ऋषिकेश, 25 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपने युवा साथी विपिन नौटियाल के माध्यम से सर्वहारा नगर क्षेत्र की सपेरा बस्ती व वार्ड नम्बर 4 में पचास लोगों को राशन वितरण किया गया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कोरोना का प्रकोप भले ही कम हो गया हो परन्तु आज भी आमजन पर आर्थिक व रोजी रोटी का संकट बना है और हम सभी को हर जरूरत मंद की मदद के लिये आगे आना चाहिये ताकि एक दूसरे की मदद हो सके । मैं ऋषिकेश के युवा साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ जो जरूरत के समय कंधे से कंधा मिलाकर हर संकटकाल में अपना योगदान देकर समाज की मदद करते हैं, इसी मुहिम के आज सर्वहारा नगर व भैरों कालोनी के पचास ज़रूरतमंद परिवारों को कच्चे राशन की मदद की गई और आगे भी जब आवश्यकता होगी हम मदद को तैयार रहेंगे ।
विपिन नौटियाल ने बताया कि मेरे बड़े भाई स्व० प्रदीप नौटियाल के स्मृति में जयेन्द्र रमोला के मार्गदर्शन में अपने साथियों के साथ मिलकर ज़रूरतमंदों की मदद कर करने का प्रयास कर रहा हूँ और आगे भी समय समय पर यह प्रयास जारी रहेगा ।
राशन वितरण में सपेरा बस्ती के प्रधान सुल्तान नाथ, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, सौरभ नैथानी, मधुर शर्मा, वैभव , ज़िला महामंत्री युवा कांग्रेस यश अरोड़ा , हिमांशु जाटव सहित युवा मौजूद थे ।