उत्तराखंडशहर में खास

विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे

ऋषिकेश 26 जून l विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 5 लाख 20 हजार रुपये धनराशि के चेक भेंट किए । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि निरंतर जरूरतमंदों के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद की जा रही है ।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चेक वितरण के अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से समय-समय पर राहत राशि के चेक वितरित किए जाते हैं । उन्होंने कहा है कि विशेषरुप से विधवा, विकलांग एवं गरीब जरूरतमंदों को यह चेक दिए जा रहे हैं। ताकि वह कोरोना काल के दौरान अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें ।
अग्रवाल ने कहा है कि लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट कोरोना के दौरान उत्पन्न हुआ है ऐसे में राहत के तौर पर यह धनराशि जरूरतमंदों के लिए उपयोगी साबित होगी ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है परंतु स्वयं की सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं शारीरिक दूरी अत्यंत आवश्यक है ।चेक वितरण के साथ-साथ अग्रवाल ने मास्क एवं सैनिटाइजर भी भेंट किया।
इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद रश्मि देवी, अनीता तिवारी, सुमित पंवार, अशर्फी देवी, कुलदीप, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Close