उत्तर प्रदेश
*विकास पुरुष सुबोध उनियाल*

मै पहाडों के जीवन की संघर्षो की गाथा
सुनने आया हू ,
मातृभूमि की सेवा मै ,
सेवा के लिये आया हू ,
जन जन के हृदय मै ,रहना वाला सुबोध उनियाल
पहाडों की आवाज,कृषि की आवाज ,
जन जन की हित बात करने आया हू ,
मै नरेन्द्र नगर विधानसभा को ,विश्व पटल
पर रोशन करने आया हू ।
जन जन का हो रोजगार ,शिक्षा,
जल,उद्योग, स्वास्थ्य, कृषि,
सबका विकास करने आया हूँ,
मातृभूमि की सेवा मै ,तन,
मन ,धन,समर्पण करने आया ,
मे तो सेवक हू सेवा करने आया ,
हर घर मै हो रोजगार, मै नया
उत्तराखंड ,वनाने आया हू ,
मै संघर्षों की गाथा गाने आया हूँ
प्रमोद कुमार चौहान ऋषिकुल