उत्तराखंड
लाखों की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज, बड़े भाई ने छोटे भाई के खिलाफ कराया विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बड़े भाई की शिकायत पर छोटे भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को क्षेत्रपाल डंग पुत्र स्व. टेकचंद डंग, निवासी 12 कर्जन रोड डालनवाला थाना डालनवाला जिला देहरादून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके छोटे भाई मोहनलाल डंग ने इंद्रलोक होटल ऋषिकेश से संबंधित व्यापार का हिसाब किताब नहीं देने और उनके पिता स्व. टेकचंद डंग के हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड मुंबई के 71 शेयर, प्रार्थी के नाम पर हस्तांतरित करवाकर ऋषिकेश स्थित हनुमंत एंड कंपनी 14 लाजपतराय मार्ग ऋषिकेश के फर्जी डिमैट अकाउंट खोलकर, कंपोजिट्स सिक्योरिटी लिमिटेड 307 कंचनजंगा बिल्डिंग अट्ठारह बाराखंबा रोड नई दिल्ली के द्वारा इस शेयर को पहले डी-मेट करवाकर, उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए, शेयर को बेचने व उसका पैसा रेलवे रोड स्थित एसबीआई ऋषिकेश की शाखा के खाते में जमा करवाकर उनके चेक का दुरुपयोग करते कर पांच लाख 17 हजार, 356 रुपये हड़प लिए हैं।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोहनलाल डंग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।