उत्तराखंडसम्मान

चंडी प्रसाद घिल्डियाल को एक बार फिर मिल गया राष्ट्रीय सम्मान तीर्थ नगरी में हर्ष की लहर

ऋषिकेश, 06 सितंबर। अभिव्यक्ति समूह ने दिया प्रथम रामकृष्ण कला राष्ट्रीय सम्मान 2021
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षक दिवस पर एक बार फिर से बड़े राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है इस बार अभिव्यक्ति समूह ने उन्हें प्रथम रामकृष्ण कला राष्ट्रीय सम्मान 2021 से सम्मानित किया है
प्रकाशन के क्षेत्र में अग्रणी अभिव्यक्ति समूह के राष्ट्रीय संपादक डॉ अनिल शर्मा ने धामपुर उत्तर प्रदेश में शिक्षक दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करते हुए कहा की अभिव्यक्ति समूह द्वारा किए गए गोपनीय सर्वेक्षण में इस बात की पुष्टि हुई कि उत्तराखंड राज्य में देहरादून जनपद विकासखंड डोईवाला के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में संस्कृत प्रवक्ता के रूप में कार्यरत डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल वर्ष 2006 में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित होकर प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए ही छात्र छात्राओं को लोकप्रिय शिक्षक के रूप में शिक्षा प्रदान करते हुए ज्योतिष पर्यावरण और नवाचारी शिक्षा के द्वारा छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा कर देववाणी संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहे हैं इसलिए पूरे राष्ट्र से प्राप्त प्रविष्टियों मे से उनके नाम का चयन समूह के बोर्ड द्वारा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के लिए किया गया जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार विकास खंड एवं जनपद और पूरे राज्य के शिक्षक बधाई के पात्र हैं
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा किसम्मान प्राप्त होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराता है और उनका प्रयास निरंतर उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का रहेगा
यहां यह स्मरणीय है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को अभी हाल में 8 जुलाई 2021 को हिमालय और हिंदुस्तान समूह द्वारा प्रथम डॉ रमेश चंद्र रस्तोगी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया था लगातार उनको राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश सहित पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर है बताते चलें कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को वर्ष 2015 में शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्य का सर्वोच्च प्रथम गवर्नर अवार्ड वर्ष 2013 से 2017 तक इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी द्वारा लगातार एक्सीलेंस अवार्ड 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड ज्योतिष रत्न 2017 में ज्योतिष विभूषण और 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया है इसके अलावा उन्हें उत्तराखंड संस्कृत गौरव सहित अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं डॉक्टर घिल्डियाल द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर राज्य के राजनीतिज्ञ सामाजिक कार्यकर्ताओं संस्था अध्यक्षों अधिकारियों एवं शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320

Related Articles

Close