उत्तराखंडमीडिया हाउस

*धाकड़ धामी का सूचना एवं लोक संपर्क विभाग फेल*

समाचार पत्रों के विज्ञापन का बिल समय से भुगतान नहीं होने के कारण पत्रकार कर रहे त्राहिमाम

सुनीता मिश्रा

देहरादून। उत्तराखंड में धाकड़ कहे जाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सूचना एवं लोक संपर्क विभाग लगभग फेल नजर आ रहा है। विभाग के अधिकारियों की लगाम सीएम धामी के हाथ से छूटती नजर आ रही है। विभाग के अड़ियल अधिकारियों के रवैए के कारण पत्रकार त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।

दरअसल, उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से पंजीकृत समाचार पत्रों में छपने वाले सरकारी विज्ञापनों के बिल का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। जिससे निचले और मंझले तपके के पत्रकारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। पत्रकारों का आरोप है कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जी-हजूरी की कार्य प्रणाली को अपना रहे हैं। अधिकारियों को नतमस्तक करें बिना विभाग से विज्ञापनों के बिल का भुगतान कराना लगभग नामुमकिन है। बिलों का भुगतान कराने के लिए विभागों के चक्कर काटकर पत्रकारों की चप्पल भी घिस रही है। आलम यह है कि एक ही समय पर विभाग में पहुंचे दो बिलों में एक का भुगतान समय पर हो जा रहा है और दूसरे बिल को रोक दिया जाता है। जिसका कारण विभागीय अधिकारियों की जी-हजूरी नहीं करना है। वही मार्च फाइनल करीब होने के बावजूद भी विज्ञापनों के बिल का भुगतान नहीं हो पाया है। यही हाल वर्ष 2023 के मार्च फाइनल में भी देखने को मिला था। खासकर साप्ताहिक और पाक्षिक अखबारों का विभागीय अधिकारियों की ओर से शोषण किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड का सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में दलालों का अड्डा बना हुआ है। जिससे स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारी कुर्सी तोड़ने के अलावा अन्य कार्य करने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि विज्ञापनों के बिल का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। इससे पत्रकारों के मध्य सीएम धामी की छवि को भी अधिकारी धूमिल कर रहे हैं। लेकिन सीएम धामी इस सबसे अनभिज्ञ है। वही सीएम धामी को चाहिए कि सूचना महानिदेशक को सिर्फ सूचना विभाग की जिम्मेदारी दी जाए, अन्य विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी होने से भी विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!