Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
ऋषिकेश, 02 अक्टूबर। ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश द्वारा आज गांधी जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री, एवं उत्तराखंड अमर शहीदों की स्मृति में साइकिल रैली के मौके पर ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, अजय गर्ग, द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह 6:00 बजे, रवाना किया गया।
साइकिल रैली, अमित स्मारक 6:30 बजे, देहरादून रोड गोपाल कुटी 7बजे, पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर सभी ब्लू राइडर सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साइकिल रैली अपनी अंतिम पड़ाव त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर पहुंची जहां गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि द्वारा रैली स्वागत किया गया।
गांधी स्थल पर सभी ब्लू राइडर सदस्यों का सम्मान करते हुए जनप्रतिनिधि एडo राकेश सिंह “पार्षद” एवं जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, ने संयुक्त रुप से सभी साइकिल राइडरो को प्रशस्ति पत्र भेंट किए और मुजफ्फरनगर रामपुर में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और समय-समय पर शहीदों की याद में ब्लू राइडर परिवार कार्यक्रम करता रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक – मनोज सेठी, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा की देखरेख में रैली संपन्न हुई।
*इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य -संजय गुप्ता, विजेंद्र रतूड़ी, भरत गुसाईं, अश्वनी ब्यास, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, सौरभ नैथानी , सुनील प्रभाकर, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज बेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, ललित सक्सेना, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मनोज रावत, मुकेश जैन, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, शेखर क्षेत्री, अतुल सरीन, दिनेश कोठारी, प्रिंस सक्सेना, राजीव लखेरा, अजय प्रजापति, राघव भटनागर, अमनदीप, विजय रावत, अमित उप्पल, नीरज अग्रवाल, नमित व्यास, प्रकाश डोभाल, नितिन राणा, गिरीश, विकास, गजेंद्र रावत, वीरेंद्र, महेश, राजीव आनंद, (9 साल के बच्चे आराध्य नैथानी, रूद्र, कृतार्थ कृषाली,) आर्यन राजपूत, अमन सोहेल, अरब अग्रवाल, सारंग चौहान, रॉबिन कलूड़ा, अभिनव ब्यास, कुशाग्र राणा, सुजीत मंडल, नमन चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आदि भारी संख्या में ब्लू राइडर उपस्थित थे, रैली का संचालन जितेंद्र पाठी ने किया।
इस अवसर पर छोटे बच्चों ने भी बिना रुके पूरे रूट पर राइडरो के साथ पूरी साइकिल चलाई।
साईकिल यात्रा, पी.डब्ल्य. डी. – श्यामपुर चौकी – गुमानीवाला – गीता नगर – परशुराम चौक – अंबेडकर चौक – जी.जी.आई.सी. स्कूल – घाट चौराह – गांधी स्तंभ, त्रिवेणी घाट पर लगभग 7:30 बजे, रैली पहुंची।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320