उत्तराखंडपुलिस डायरी

*​नीलकंठ में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसएसपी पौड़ी ने चेक की व्यवस्थाएं*

पुलिस अ​धिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश

ऋषिकेश: विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 08 तारीख को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व में अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने दिनांक 07 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरूड़चट्टी, बागखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर आदि क्षेत्रों का स्वयं पहुंचकर बारीकी से जायजा लिया। एसएसपी द्वारा यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने हेतु जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा हेतु बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के और बैरियर लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!