उत्तराखंडशहर में खास
*गजब तमाशा* नगर निगम के अधिकारियों ने 40 वार्ड में से केवल 2 वार्डों में कार्य के लिए बिना बोर्ड सहमति के लाखों के टेंडर निकाल दिए

ऋषिकेश, 06 दिसंबर। ऋषिकेश नगर निगम के दर्जन भर पार्षद नगर आयुक्त एवं नगर निगम के अधिशासी अभियंता का घेराव करने पहुंचे। पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने 40 वार्ड में से केवल 2 वार्डों में कार्य करने के लिए बिना बोर्ड सहमति के लाखों के टेंडर निकाल दिए और बचे अन्य वार्डों के निर्माण कार्यों के लिए अधिकारी बजट का रोना रो रहे है, जबकि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि जिस वार्ड में सबसे कम कार्य हुए है, उनको प्राथमिकता में रखा जायेगा।घेराव करने गए पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की एवं चेतावनी दी कि इस तरह के रवैया अधिकारियों का रहा तो वह निगम में तालाबंदी भी करेंगे।
दरसल, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में लगभग 50 लाख और वार्ड नंबर 7 में लगभग 25 लाख के टेंडर निकाले गए है। जिसकी सूचना मिलने पर अन्य बचे वार्ड के कुछ पार्षद आग बबूला हो गए। कारण यह रहा कि जब शहर में टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए हॉट मिक्स के काम होने का प्रस्ताव निगम के पास जाता है, तो बजट के अभाव की बात कही जाती है। वहीं विरोध करने पहुंचे पार्षदों का आरोप है कि मात्र दो वार्डों में करीब 75 लाख के टेंडर निकाले गए हैं और अन्य वार्डों के निर्माण के लिए बजट का रोना रोया जाता है जो कि सरासर अधिकारियों की ओर से यह जा रहे भेदभाव को दर्शाता है। विरोध करने पहुंचे पार्षदों ने नगर आयुक्त के ना मिलने पर अधिशासी अभियंता वीके जोशी का घेराव किया और आक्रोशित हो कर अधिकारी को कार्यालय से उठाकर कार्यालय से बाहर ले आए। *पार्षद देवेन्द्र प्रजापति* का कहना है कि 2019 नगर निगम बोर्ड गठन के बाद से निगम क्षेत्र में हॉटमिक्स का कार्य नही हुआ है। हमारी हमेशा से माँग है कि निगम क्षेत्र की सभी हॉटमिक्स की सड़कें जो जर-जर हालात में है उन्हें जल्द से जल्द पुनः निर्माण कराई जाए *नेता पार्षद दल मनीष शर्मा* द्वारा बोर्ड बैठक का हवाला देते हुए कहा गया कि जिन वार्डो में कम कार्य किये गए है उनमें प्राथमिकता में कार्य किये जायें एव सम्पूर्ण 40 वार्डो में समान रूप से निर्माण कार्य कराने की माग की।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा,देवेन्द्र प्रजापति, राकेश मियां,मधु मिश्रा ,राजेश प्रजापति,उत्तम दास आदि शामिल रहे।