
उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा की सीट पर जहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण का टिकट की पहले ही फाइनल कर दिया। वही भाजपा में प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गयी है। गंगोत्री विधानसभा में मुख्य रूप से कांग्रेस- भाजपा और आम आदमी पार्टी का शोरगुल दिखाई दे रहा है। इन सबके बीच बीजेपी में टिकट फाइनल न होने से कार्यकर्ता इस बार आपने अपने समर्थकों के साथ बड़े नेताओं के चक्कर काटने में लगे हैं। जबकि कांग्रेस ने पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।
कांग्रेस के विजयपाल सजवाण इस सीट से वर्ष 2002 में पहली बार विधायक चुने गए थे उसके बाद 2012 में विधायक बने हैं जबकि 2007 और 2017 का चुनाव हार गए थे। 2022 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय पाल सिंह सजवाण पूरे दमखम के साथ अपने चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं और अपने चुनावी कार्यालय तक विधिवत रूप से खोलकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई है। ऐसे में भाजपा के सामने कांग्रेस को चुनौती देने को लेकर प्रत्याशी के चयन पर गहरा मंथन चल रहा है। भाजपा का मंथन इस सीट को लेकर भी है कि इस सीट पर मिथक से भी है कि आज तक जिस दल के नेता ने गंगोत्री जीती है राज्य में उसी दल की सरकार बनती है। यही वजह है कि भाजपा मिथक के डर से जल्दी बाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। बता दे कि इस सीट पर राज्य गठन के बाद दोबार भाजपा दो बार कांग्रेस इस सीट पर अपनी शानदार जीत दर्ज करा चुकी है। गंगोत्री सीट से बीजेपी के टिकट को लेकर के भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार, शांति रावत, सुरेश चौहान, जगमोहन रावत, भूपी चौहान, विजय बहादुर सिंह रावत, पवन नौटियाल, लोकेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र सिंह पंवार आदि टिकट की दौड में है। गंगोत्री सीट पर कई बार पैराशूट प्रत्याशी की बात भी सामने आ रही है। चर्चाएं भी करती रहती हैं लेकिन इन सब के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पास गंगोत्री विधानसभा सीट पर एक से एक योग्य प्रत्याशी हैं। इन्हीं प्रत्याशियों में से किसी एक प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी टिकट देने जा रही है।