

खटीमा।ं बीते देर रात चंपावत में बड़ा हादसा हो गया। एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायलों को खाई से निकाला।
घायलों की सूची –
– वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल, पाटी
– त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई।