उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें

मिलावट खोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा,छापेमारी से मिठाई की दुकान वालों में हड़कंप

ऋषिकेश। होली  के त्यौहार के दौरान मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कमर कस ली है। मंगवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मिठाईयांे की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाईयों के सैंपल भरे। छापेमारी की कार्यवाही एक दर्जन से अधिक दुकानों में की गयी। विभाग की छापेमारी से मिठाई व्यापारियों में हंडकंप मच गया। विभाग ने संदेह के आधार पर पांच दुकानांे में मिठाईयों के सैंपल भरे। लिए गए सैपलों को जांच  के लिए लैब में भेजा गया है। जहां मिठाईयों में मिलावट की पुष्टि होने पर मिठाईवालों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संजय तिवारी ने कहा कि मिलावट खोर अधिक धन कमाने के चक्कर में आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते है। इसलिए किसी भी मिलावट खोर को बक्शा नही जाएगा। यदि किसी मिठाई की दुकान में मिलावट की पुष्टि होती है तो वे सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि त्यौहार के बाद भी मिलावट खोरों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320

Related Articles

Close