उत्तराखंडहादसा

आज सुबह गहरी खाई में गिरा ट्रक, तीन लोगों की मौत की खबर

श्रीनगर। पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास अल सुबह एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से तीन शव बरामद किये। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में कुल कितने लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था।

Related Articles

Close