उत्तराखंडनशा का कारोबार
ठेके जाने की जरूरत नहीं, गली-गली में बिक रही सभी प्रकार की अंग्रेजी शराब

ऋषिकेश। तीर्थनगरी कहे जाने वाले ऋषिकेश में पूर्व से ही अवैध शराब की तस्करी और बिक्री का बोलबाला रहा है। लेकिन अब तीर्थनगरी की गली-गली में अवैध रूप से शराब के मिनी ठेके खुल गए हैं। जिसके चलते शहर में अब शराब के शौकीन लोगो को ठेकों की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। वहीं इन शराब के मिनी ठेकों के माफिया ढेकेदारों को कहीं न कहीं मित्र पुलिस का भी सानिध्य प्राप्त है।
यदि आप ऋषिकेश शहर के स्थानीय निवासी हैं और शराब पीने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां अब आपको शराब की खरीदारी करने के लिए खारास्त्रोत, रायवाला और रानीपोखरी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेकों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्योंकि तीर्थनगरी कहे जाने वाले ऋषिकेश शहर की गली-गली में अंग्रेजी शराब के मिनी ठेके खोल दिए गए हैं। जिसमें सबसे अव्वल दर्जे में शहर के चंद्रेश्वर नगर, शांति नगर, आवास विकास, मायाकुंड, कृष्णा नगर कॉलोनी, कालीकीढाल, आईएसबीटी बस अड्डा, सब्जी मंडी का नाम शामिल है। जहां आपातकालीन सेवा की तरह 24×7 सभी प्रकार की अंग्रेजी शराब किसी भी समय उपलब्ध हो जाती है। जिससे अब शहर में शराब के शौकीनों को काफी सहूलियत होने लगी है। खास बात यह है कि शहर के इन तमाम अवैध मिनी ठेकों को कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग का भी सानिध्य प्राप्त है। जिसके चलते शहर की गली-गली में खुलेआम अवैध शराब के अवैध मिनी ठेकों का संचालन बेखौफ किया जा रहा है। वहीं इन अवैध शराब के मिनी ठेकों के संचालकों का कहना है कि अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए शराब माफियाओं और सानिध्यकर्ता मित्र प्रशासन का तन और मन से संरक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन उनका बाल भी बांका नहीं कर सकती है। जिससे हम कह सकते हैं कि पुलिस आबकारी और स्थानीय प्रशासन के संरक्षण व सानिध्य के चलते ही इन अवैध शराब के मिनी ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। शहर के कोने कोने में अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण तीर्थनगरी की पवित्रता कहीं ना कहीं कलंकित हो रही है।