उत्तराखंडसिटी अपडेट

पावर लिफ्टिंग में ऋषिकेश की बेटी प्रिया धाकड ने जीता कांसा पदक

ऋषिकेश। 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक केरल के एलप्पी शहर में पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की ऋषिकेश की बेटी प्रिया धाकड़ ने 84 किलोवर्ग में 382 किलो भार उठाकर कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रिया धाकड़ का का चयन अंतराष्ट्रीय एशिएन खेल और कामनवेल्थ गेम्स के लिए भी हुआ है। यह प्रतियोगिताएं नवंगर 2022 में मलेशिया एवं न्यूजीलैंड ने होनी है। प्रिया धाकड़ की इस उपलब्धि पर जितेंद्र धाकड़, माधव अग्रवाल, मुरली शर्मा, मोहर सिंह चौहान, नारायण सिंह रावत, आदेश तोमर, रमेश भंडारी, नितिन पयाल, सरोज देवी, हिमानी राणा आदि ने भी बधाई दी है।

Related Articles

Close