
ऋषिकेश, 28 मई ।चार धाम यात्रा पर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट ने आईएसबीटी पर निशुल्क खाने की व्यवस्था करते हुए उसकी शुरुआत कर दी है जिसका शुभारंभ शनिवार की शाम को गढ़वाल के सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यों रियाल उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और संस्था के संस्थापक वरुण जुनेजा यात्रियों को खाना परोस कर किया।
मां अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट संस्थापक वरुण जुनेजा, ने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था आपदा कालीन परिस्थिति के दौरान लोगों की निस्वार्थ सेवा करती रही है इसी क्रम में चारधाम यात्रियों को खाने की हो रही समस्याओं को देखते उनकी संस्था ने निर्णय लिया कि वह पूरी यात्राा काल के दौरान यात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाएंगे जिसकी शुरुआत सेेे आज कर दी गई है।
इस अवसर पर अंशुल अरोडा , देवेश डोभाल ,तारिणी, पार्षद प्रभाकर शर्मा. अजय दास आदि भी उपस्थित थे।