उत्तराखंडराजनीति

पीएम मोदी के कार्यकाल में अभूतपूर्व हुए कार्य, पीएम मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाया

ऋषिकेश। ऋषिकेश मंडल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के सफलतम 8वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओ ने मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी ने प्रधान मंत्री जी को सुना एवम उस से पूर्व कार्यकर्ताओ ने उनके 8 वर्ष के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व कार्यों का गुणगान किया जिसमें मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि आज मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाया है जिस कारण से हर भारतवासी को अपने प्रधान मंत्री पर गर्व है उनके नेतृत्व में देश के अंदर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पुनर्स्थापना हुई है भारत के खोई हुई अस्मिता को प्राप्त करना एवम सोए हुए स्वाभिमान को जगाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुई है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता इंद्र कुमार गोदवानी ने कहा की जब पूरी दुनिया कोविड के कारण से ठहर गई थी तब हमारे प्रधान।मंत्री ने वैक्सीन बनाकर पूरी मानव जाति को बचाने का काम किया कार्यक्रम को कपीलगुप्त सरोज डिमरी जितेंद्र अग्रवाल कविताशाह शिवकुमार गौतम रविंद्र राणा कार्यक्रम सायोजक प्रदीप कोहली कृष्ण कुमार सिंघल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुमित पंवार, अनीता तिवाड़ी, उषा जोशी, सीमा रानी राकेश चंद, माधवी गुप्ता, नितिन सक्सेना, त्रिलोक परमार, अनिल ध्यानी, दीपक धमीजा, जगवार सिंह, रमन अग्रवाल ,राजू नरसिम्हा, राजू दिवाकर ,अनीता रैना, सचिन अग्रवाल सौरव गर्ग चंदू यादव मोनिका गर्ग सुधा असवाल, सिमरन गाबा, गुड्डी कलुडा, रीटा गुप्ता, गोपाल सती, संदीप खुराना, रमेश अरोड़ा, सुभाष जयसवाल, अविनाश भारद्वाज, राघव कुकरेजा, अरुण जुगलान, संजीव सिलस्वाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Close