उत्तराखंडयोगा

ओआईएमटी में धूमधाम से मना योग दिवस

ऋषिकेश। ओआईएमटी में भी अंतरराष्ट्री योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने योगासनों का प्रदर्शन किया।

मंगलवार को योगाचार्य मीना मिश्रा संदीचलन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, अर्द्धासन, भुर्जगासन, मकरानसन, पवनमुक्त आसन, प्राणायाम, कपालभांति, भ्रामरी आदि आसनों का अभ्यास छात्रों और शिक्षकों को कराया। योग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अनुज व प्रणय सिंह बिष्ट प्रथम रहे। जबकि लब कालरा दूसरे, जय किशन उनियाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रीति बिजल्वाण प्रथम, शैवी द्वितीय और अनामिका तृतीय स्थान रहीं। मौके पर मुख्य अतिथि मीना मिश्रा-द श्रीराम मिलेनियम स्कूल गुरुग्राम ने अष्टांग योग की जानकारी दी। मौके पर डीन प्रमोद उनियाल डायरेक्टर गैरोला प्राचार्य संतोष डबराल अनिल राणा कोटी यशपाल रौतेला, विजयकांत ममगाईं, योगेश लखेड़ा, कैलाश जोशी, शिवांगी भाटिया, डा. राजेश मनचंदा , मुकेश शर्मा, अभिषेक कालरा आदि थे।

Related Articles

Close