
ऋषिकेश। समाजसेवी स्वर्गीय जय दत्त शर्मा फाउंडेशन के निदेशक प्रतीक कालिया द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुमन विहार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के निदेशक और व्यापार सभा के महासचिव प्रतीक कालिया ने कहा कि अपने पिताजी स्वर्गीय जय दत्त शर्मा जी की स्मृति में बनाए गई संस्था का कार्य और उद्देश्य स्वस्थ ऋषिकेश को उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली प्रदान करना है। इसका मुख्य उद्देश्य और संकल्प ऋषिकेश के सभी नागरिकों को स्वस्थ रखना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने कहा कि समाजसेवी स्वर्गीय जयदत्त शर्मा फाउंडेशन जिस संकल्प को लेकर चल रहा है उसका उद्देश्य बहुत ही पवित्र और सार्थक है क्योंकि जब नागरिक स्वस्थ होंगे तभी हमारे शहर का विकास भी संभव हो पाएगा। इसलिए सबसे पहले शरीर का स्वस्थ रहना आवश्यक है ।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी रावत ने कहा कि शिविर में लगभग 50 व्यक्तियों का कोलेस्ट्रॉल ,शुगर और हिमोग्लोबिन जांच किया गया, जिसके आधार पर इन लोगों को अपनी जीवनशैली को स्वस्थ बनाने में सहायता मिलेगी और इस तरह के शिविर स्वर्गीय जय दत्त शर्मा फाउंडेशन के द्वारा भविष्य में भी ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाते रहेंगे ।जिसके लिए हम उस दिव्य आत्मा का दिल से धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गम्भीर सिंह तड़ियाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, अनुराग पाल ,महानगर अध्यक्ष एबीवीपी प्रवीण रावत ,सत्येंद्र सिंह रावत ,सरदार सिंह रावत ,जगत सिंह बिष्ट ,जगजीत सिंह रावत ,जयकृत सिंह रावत, सरोजिनी रावत ,पवित्री देवी, रेखा कैंथोला, मोनिका यादव, कलावती कुकरेती, रंजन अंथवाल, छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा, मोहन सिंह राणा ,रमेश चंद्र गवाड़ी, पद्मादेवी भारत सिंह रावत, आदि ने अपना रक्त परीक्षण कराया।