Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब हुआ हादसा
रामनगर। रामनगर में शुक्रवार की सुबह ग्राम ढेला के समीप स्थित बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बहने के कारण कार में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार एक महिला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की देर शाम ग्राम ढेला में स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे तथा शुक्रवार की सुबह यह सभी 10 लोग वापस जा रहे थे। सुबह करीब 5ः45 बजे पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई। इसी बीच ढेला में बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ने के कारण यह कार पानी में बहते हुए नीचे गिर गई कार में सवार एक महिला किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वही कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया तो यह लोग 4 लोगों के शव ही निकाल पाए जबकि 5 शव गाड़ी के अंदर ही फस गए। गाड़ी में फंसे पांचों शवो को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
उधर प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने, जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई।
एसडीएम ने क्या कहा
रामनगर। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है। तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे। दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं। एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी। गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है।
रामनगर हादसे में मारे गए लोगों के नाम
पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब।
संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली।
कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला।
पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर।
अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब।
जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब।
हिना निवासी अमनवाला एनजीडी रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली।
आशिया पत्नी मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर। हाल पता- फरीनगर ठाकुरद्वारा।
एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नाजिया बाल-बाल बचीं
रामनगर। रामनगर की ढेला नदी में जो अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई उसमें नाजिया भी सवार थी। नाजिया पत्नी शाहने आलम निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, हाल निवास फरीनगर ठाकुरद्वारा काशीपुर खुशकिस्मत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई है। नाजिया का इलाज चल रहा है।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320